समता प्रतियोगिता

विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों में से एक शारारिक शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय /जिला स्तर पर समता प्रतियोगिता आयोजित हो ऐसा आग्रह रहा है |इसी दृष्टि से विभिन्न विभाग के जिलों के विभिन्न विद्यालयों के बाल वर्ग के भैया बहिनों की जिला स्तरीय समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |अक्टूबर माह के सभी रविवारों को क्रमश: जिले की समता प्रतियोगितायें आयोजित हुई | सभी स्थानों पर भैया बहिनों के २२+१+१ की संख्या के १४-१४ गण सम्मिलित हुए | प्राथमिक समता के पाठ्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुस्कृत किया गया |चारों स्थानों पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरुस्कार वितरण हुए | बड़ी संख्या में अभिभावक एवं दर्शकगन उपस्थित थे |सभी आयोजक विद्यालयों में भैया /बहिनों के नि;शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की |